बस ठहराव बदलने पर फूटा लोगों का गुस्सा

मंडी। सेरी मंच से बस ठहराव बदलकर महामृत्युंज्य चौक पर करने से लोगों में पनपा रोष शनिवार को जिला प्रशासन के खिलाफ खुलकर सामने आया। शनिवार को मामले को लेकर सीपीआई तथा सीपीआईएम के कार्यकर्त्ताओं ने सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया। पहले विरोध के रूप में महामृत्युंज्य चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद एक विरोध रैली निकाली गई। यहां से बसें सीधे स्कूल बाजार भेजे जाने पर दोनों पार्टियों ने विरोध जताते हुए बसों को रोका और पूर्व की भांति ही सेरी से भेजा। इसके बाद विरोध रैली जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुराने बस स्टाप सेरी मंच पर पहुंची। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने यहां लगभग एक घंटे तक जमकर नारेबाजी की।
माकपा जिला सचिव भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के पास इस बस ठहराव को पूर्व की भांति सेरी मंच पर करने के लिए अब तक दर्जनों पंचायतें प्रस्ताव पत्र और मांग पत्र जमा करवा चुकी हैं। लेकिन लोगों की परेशानी को देखते हुए बस ठहराव नहीं बदला जा रहा है। इस दौरान सेरी चानणी पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन भी जारी रखा। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सदर और डीएसपी हैडक्वार्टर मंडी भी मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मामला शांत करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत की। इसमें दोनों अधिकारियों ने उपायुक्त मंडी के पास मामला विचारधीन होने की बात कही। इसके बाद कार्यकर्ताओं को शांत किया जा सका। इस प्रदशर्न में शामिल दोनों पार्टियाें ने जिला प्रशासन को बीस फरवरी तक की अंतिम मोहलत दी है। यदि इस दौरान भी बस ठहराव को सेरी पर नहीं बदला गया तो आंदोलन और उग्र रूप धारण कर लेगा। इस अवसर पर नवीन शर्मा, महेंद्र राणा, सुरेंद्र कुमार व कांशी राम आदि भी मौजूद थे।

Related posts