बल्याह पंचायत में महंगा पड़ेगा ‘कश’

बड़सर (हमीरपुर)। बल्याह पंचायत में ग्राम सभा की बैठक में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वाले पर जुर्माना किया जाएगा। बैठक में पंचायत को धूम्रपान मुक्त घोषित किया गया। सोमवार को बल्याह पंचायत की ग्रामसभा की बैठक प्रधान सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। पंचायत सचिव अमित कुमार ने बताया कि ग्राम सभा का पिछला कोरम पूरा नहीं हो पाया था। बैठक में 151 सदस्याें ने भाग लिया तथा कोरम पूरा हुआ। बैठक में 2013-14 के बजट, अंके क्षण, निरीक्षण पत्र पर चर्चा की गई।
बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में धूम्रपान रहित पंचायत घोषित करने बारे प्रस्ताव पारित किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले व्यक्ति को साक्ष्यों के आधार पर 200 रुपये जुर्माना करने का प्रावधान किया गया। बैठक में चेताया गया कि स्कूल, पंचायत घर, जंजघर, महिला मंडल, पटवार घर, आंगनबाड़ी केंद्रों में नशे का सेवन करने पर प्रतिबंध है। स्कूलों के सौ मीटर दायरे में नशा संबंधी पदार्थ बेचना भी प्रतिबंधित है। पंचायत सचिव ने मनरेगा वर्कर, पेंशन लाभार्थी को आधार कार्ड की प्रति पंचायत घर में जमा करवाने का आग्रह किया है। जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं बने हैं वे बीडीओ बिझड़ी में आधार कार्ड बना सकते हैं। बैठक में उपप्रधान प्रवीण कुमार, सचिव अमित कुमार, आशा राम, रामकली, विमला देवी, बबीता देवी, संजय कुमार, कुलदीप चंद, कृष्ण देव, उत्तम चंद, दलीप चंद, अरुण कुमार, रतन चंद, परमा नंद, सुषमा कुमारी, राजकुमारी, रेखा देवी, मीना देवी मौजूद रहे।

Related posts