बदलते मौसम में वायरल की दस्तक

नूरपुर (कांगड़ा)। गर्मियों की शुरूआत और बदलते मौसम में लोगों को बुखार ने गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि दिन में गर्मी होती है और रात को ठंड। गर्मियों के दस्तक देते ही खासकर वायरल फीवर (बुखार), टाइफाइड, डायरिया तथा पीलिया के मरीजों की औसत से कहीं ज्यादा तादाद होने से आगामी दिनों में यह आंकड़ा ऊपर चढ़ सकता है। नूरपुर सिविल अस्पताल की बात करें तो 15 से 20 बुखार और टाइफाइड से पीड़ित मरीज रोजाना इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञ चिकित्सक इसे फिलहाल नार्मल करार दे रहे हैं लेकिन ऐसे मरीजों को आगामी दिनों में मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते एहतियात बरतने की सलाह भी दी जा रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक गर्मियों में अधिकतर बीमारियां जलजनित (उल्टी-दस्त, आंत्रशोथ, पीलिया, टाइफाइड) होती हैं। यह दूषित जल से फैलती हैं। सावधानियां बरत कर इनसे बचा जा सकता है। नूरपुर सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. एसके महाजन ने जलजनित रोगों से बचने के लिए खानपान में सावधानी बरतने और अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुधरा रखने की सलाह दी है।

ये सावधानियां बरतें
– स्वच्छ जल का प्रयोग करें या पानी उबाल कर पीएं।
– पानी की टंकियों पर ढक्कन लगाएं और समय-समय पर क्लोरीन की गोलियां डालें।
– भोजन से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं।
– हमेशा ताजा खाना खाएं और बाजार में खाने-पीने से परहेज करें।
– सब्जी, फल अच्छी तरह धोने के बाद ही खाएं।
– जल स्रोत साफ रखें। नजदीक शौच या उल्टी न करें।
– नाखून हमेशा काटकर रखें ताकि उनमें गंदगी न फंसी रहे।

Related posts