बच्चों ने एसडीएम से की पिता की शिकायत

रामपुर बुशहर ( संदीप वर्मा) क्षेत्र के 15/20 में एक पिता द्वारा अपने बच्चों और अपने पिता को पीटने का मामला सामने आया है। हालांकि इस बारे में बच्चों की ओर से उनके मामा ने ज्यूरी पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न करने पर बच्चों के मामा उन्हें एसडीएम के पास लेकर आए थे। एसडीएम रामपुर दलीप नेगी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस इस मामले उचित जांच करेगी।
जानकारी के अनुसार 15/20 के तहत आने वाले क्याव के बड़ा बौंड के संजीव कुमार और अंजना कुमारी ने आरोप लगाया कि उनका पिता रोजाना शराब के नशे में धुत होकर घर आने पर उनके साथ मारपीट करता है। वहीं उन्हें घर से बाहर कर देता है। आरोपी नशे की हालत में अपने पिता के साथ भी मारपीट करता है। बच्चों का कहना है उनका पिता भगवान दास नशे की हालत में उनके साथ-साथ अपने पिता की पिटाई करता है। पिता की मार से बचने के लिए उन्होंने अपने पड़ोसी के घर शरण ले रखी है। हालांकि इन बच्चों की मां पति की मारपीट से तंग आकर पहले ही अपने मायके में रह रही है। ऐसे में इन बच्चों के मामा ने ज्यूरी चौकी में मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने के कारण मजबूरी में उक्त लोग बुधवार को रामपुर में एसडीएम से मिले और इस मामले की उचित जांच करवाने की मांग की है। बच्चों के मामा का कहना है कि मारपीट से बच्चों का भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है। इधर, इस बारे में एसडीएम रामपुर दलीप नेगी का कहना है कि उक्त लोग कार्रवाई को लेकर उनसे मिले थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts