‘फीस बढ़ाने की बजाय फिजूलखर्ची छोड़ें वीसी’

शिमला

SCA warns university adminstration for fee hike issue

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कंगाली दूर करने के लिए फीस बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर पूर्व एससीए पदाधिकारी बुरी तरह उखड़ गए हैं। वीरवार को छात्र नेताओं ने इस मसले पर कुल सचिव डॉ. मोहन झारटा से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा।

पूर्व एससीए अध्यक्ष राजन हारटा, सचिव पीयूष सेवल और सह सचिव मोनिका ने चेताया कि प्रशासन से यदि फीस बढ़ाने का प्रयास किया तो न केवल विवि बल्कि पूरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फीस बढ़ाने की बजाय वीसी फिजूलखर्ची छोड़ें। विवि की 56 करोड़ से अधिक की देनदारी और हर माह वेतन भुगतान के साढ़े आठ करोड़ की राशि को फीस बढ़ाकर पूरा नहीं किया जा सकता।

कुलपति, विवि प्रशासन और छात्र मिलकर सरकार से अतिरिक्त अनुदान और वार्षिक अनुदान बढ़ाने के लिए प्रयास करें। एससीए के पूर्व अध्यक्ष राजन और सचिव पीयूष ने कहा कि सीधे या परोक्ष रूप से फीस बढ़ाई तो एससीए छात्रों को लामबंद कर अधिकारियों का घेराव करेगी।

Related posts