फिर बेहोश हुईं छात्राएं

गरुड़। राजकीय इंटर कालेज वज्यूला की आधा दर्जन से अधिक छात्राएं अध्ययन के दौरान शुक्रवार को अपनी कक्षाओं में बेहोश होने के साथ अजीब हरकतें करने लगीं। जिससे कालेज में अफरा-तफरी मच गई। कालेज प्रशासन ने आपातकालीन सेवा 108 की मदद से उन्हें मोहन सिंह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती कराया । उपचार से भी राहत न मिलने पर उनके परिजन अपने पाल्यों को बेहोशी की हालत मेें घर ले गए।
राइंका वज्यूला में कक्षा नौ, दस और ग्यारह की आधा दर्जन से अधिक छात्राएं आठवें वादन में एकाएक बेहोश होने लगी। कुछ छात्राएं अजीब हरकतें भी कर रहीं तीं। छात्राआें के बेहोश होेने की सूचना मिलते ही कालेज के प्रधानाचार्य सुमित पांडे ने आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी। बेहोश छात्राओं को बैजनाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डाक्टरों ने छात्राओं का कई घंटों तक उपचार किया लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। बेहोशावस्था में परिजन उन्हें घर को ले गए। मालूम हो कि दो दिन पूर्व राइंका बंतोली की दो छात्राएं कालेज में बेहोश हो गई थीं। प्रधानाचार्य सुमित पांडे ने बताया कि कालेज की छात्राऐं पांच साल से अक्तूबर और सितंबर में अक्सर बेहोश होती हैं।

Related posts