प्रथम सेमेस्टर के छात्रों से न लें लेट फीस

प्रथम सेमेस्टर के छात्रों से न लें लेट फीस
चंबा। डिग्री कॉलेज में एनएसयूआई इकाई ने प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों से लेट फीस न वसूले जाने की मांग उठाई है। इकाई ने संगठन की लंबित मांगों को लेकर मांग पत्र कॉलेज की कार्यकारी प्रधानाचार्य मंजुला शर्मा को सौंपा। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष चंदन नरूला की अगुवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्या को कॉलेज में छात्र वर्ग को पेश आ रही दिक्कतों के बारे में बताया।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष और परिसर अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में ठंडे पानी की नियमित सप्लाई न होने से विद्यार्थियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने कॉलेज परिसर में लड़कियों के लिए कैंटीन खोलने और परिसर में सफाई व्यवस्था में सुधार करने की मांग भी उठाई। एनएसयूआई ने प्राचार्या से प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों से लेट फीस न वसूलने का भी आग्रह किया। चंदन नरूला ने बताया कि पंखों की उचित व्यवस्था नहीं है। इससे छात्र वर्ग को गर्मी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से पीटीए फंड के रूप में 200 रुपये न काटने का आग्रह किया। इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्या मंजुला शर्मा ने जल्द मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रेस सचिव सुशील कुमार, कैंपस अध्यक्ष रविंद्र कुमार, एससीए अध्यक्ष परमेंद्र सिंह, सचिव सवर्ण ठाकुर, मंजीत कुमार और योगराज शर्मा मौजूद रहे।

Related posts