पैर फिसलने व्यक्ति की मौत

सांगला (किन्नौर)(विशेश्वर नेगी) किन्नौर जिला के कं गोस के नजदीक कटथारंग मार्ग के पास पैर फिसलने से खाई में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर शव कोे निकाला है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक काश्पों निवासी राम सागर 32 साल अपने रिश्तेदारों को फागुली मेले का पोल्टू देने के बाद वापस रात को 8 बजे घर की ओर आ रहा था। वहीं पैराफिट से पैर फिसलने के करण रामसागर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी रामपुर निवासी अर्जुन सिंह ने भावानगर पुलिस थाना को दी। पुलिस ने मौके पर जा कर स्थानीय लोगोें की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजेंद्र का कहना है कि मृतक रास्ते मेें चलते समय थकने के कारण पैराफिट के पास थोड़ी देर आराम करने बैठा था। वहीं पैर फिसलने से गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की पुष्टि करते हुए किन्नौर के डीएसपी केके वर्धन का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद पता चला है कि मृतक की मौत पैर फिसलने से हई है।

Related posts