पेपर मिल का गंदा पानी बना आफत

बद्दी (सोलन)। कुल्हड़ीवाला स्थित एक पेपर मिल से निकल रहे गंदे पानी से लोग काफी परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि पेपर मिल का गंदा पानी पहले तो नदी में छोड़ा जाता था, फिर जब लोगों ने इस पर एतराज जताया तो अब गंदा पानी फैक्टरी के साथ ही खड़ा रहता है। ऐसे में दुर्गंधमय वातावरण होने से काफी परेशानी आ रही है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रदूषण बोर्ड के अधिशासी अभियंता से की है।
कुल्हाड़ी वाला गांव के भगवान दास,भंगी राम, राम नाथ, पवन कुमार, जोगिंद्र सिंह, कर्म चंद, गुरदेव सिंह, छोटू राम और जसवंत ठाकुर ने प्रदूषण बोर्ड के अधिशासी अभियंता प्रवीण गुप्ता को बताया कि पेपर मिल के चलने से ध्वनि प्रदूषण भी हो रहा है। । मिल के बोयलर में राइस हस्क जलने से उसका काली राख भी लोगों को घरों में हवा के साथ जा रही है। स्थानीय लोगों ने पंचायत को भी सूचित किया था लेकिन पंचायत ने भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में प्रदूषण बोर्ड के अधिशासी अभियंता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को संबंधित क्षेत्र के दौरा कर गंदे पानी के सैंपल लिए जाएंगे। जांच के बाद अगर सैंपल फैल होते हैं तो सुधारने का मौका संबंधित उद्योग को दिया जाएगा। अगर निर्धारित समय के भीतर उद्योग ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts