पेंशनरों ने मांगा पंजाब पैटर्न

बद्दी (सोलन)। पेंशनर एसोसिएशन की बरोटीवाला इकाई की बैठक में एरियर की बकाया राशि न देने पर रोष जताया। बैठक में फैसला लिया गया कि 17 दिसंबर को नालागढ़ में होने वाले पेंशनर डे पर कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बरोटीवाला में इकाई के अध्यक्ष उदय राम चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बिजली तथा परिवहन निगम से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अभी तक लंबित एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। कुछ पेंशनरों का 25 फीसदी एरियर अभी भी बकाया है। पेंशनरों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेंशनर लंबे समय से पंजाब पैटर्न की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उनकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पेंशनर को 65 वर्ष का आयु पूरी करने पर पांच फीसदी तथा 70 वर्ष की आयु पूरी करने पर दस फीसदी वेतन वृद्धि करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसके अलावा चिकित्सा भत्ता 250 रुपये से पांच सौ रुपये करने तथा दो वर्ष के बाद हर पेंशनर को एलटीसी के रूप में एक अतिरिक्त पेंशन की राशि दी जाएगी। पेंशनरों को नई सरकार से उम्मीद है कि मांगों पर विचार करते हुए उन्हें पंजाब पैटर्न पर सभी वित्तीय लाभ दिए जाएंगे। 17 दिसंबर को नालागढ़ में होने वाले पेंशनर डे पर सभी मांगो पर विस्तार से चर्चा करने के बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में पंतराम ठाकुर, राम प्रकाश ठाकुर, देवीदास, गुरदयाल, रणजीत सिंह मेहता, प्रेम चंद, राम स्वरूप, रूप सिंह, सोहन लाल, लच्छी राम, ओम प्रकाश, प्रीतम चंद मौजूद रहे।

Related posts