पुलिस को दो सप्ताह का अल्टीमेटम

रोहडू। टाऊ ग्रामवासियों ने वीरवार को एक बार फिर रोहडू़ थाना पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि हत्या के 21 दिन बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस की अब तक की जांच बहुत धीमी गति से चली है। टाऊ गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को दो सप्ताह के अंदर हत्यारों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है। ग्रामवासियों ने चेतावनी दी कि अगर हत्यारे शीघ्र पकड़े नहीं गए तो ग्रामीणों को मजबूरन सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।
टाऊ गांव के ग्रामीण वीरवार सुबह एक बार फिर पुलिस थाना रोहडू पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी से हत्या के मामले में हुई अब तक की छानबीन की जानकारी ली। पुलिस की अब तक की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट ग्रामीणों ने हत्यारों को पकड़ने में हो रही देरी पर पुलिस को ही दोषी ठहराया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मामले में बहुत ढील दे रही है। इसके चलते हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं। हालांकि, पुलिस थाना प्रभारी विक्रम चौहान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि दो सप्ताह के अंदर हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। युवक के चाचा राजिंद्र रांटा, राविंद्र चौहान, मुलक राम चौहान, फिना दास, नारायण सिंह रांटा, राकेश रांटा, जय पाल रांटा, आनंद मेहता, बालकृष्ण रांटा, जय कृष्ण रांटा, अरुण रांटा, नवीन रांटा, सतीश रांटा, प्रदीप मेहता, जितेंद्र मेहता, सुरत राम रांटा, हितेश रांटा भागमल जिंटा, सुरेंद्र रांटा, ओम प्रकाश रांटा, अशोक रांटा सहित जगदीश रांटा ने बताया कि युवक की हत्या हुए 21 दिन का समय बीत गया है। लेकिन, अभी तक हत्यारे पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो सप्ताह के अंदर हत्यारे नहीं पकड़े जाते हैं तो प्रशासन गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इस मौके पर भारी संख्या में टाऊ गांव के लोग उपस्थित थे।

Related posts