पुलिस कर्मी के बेटे को पीटने का आरोपी भूमिगत

चंबा। स्थानीय थाना के तहत शहर में एक पुलिस कर्मी के बेटे को बंधक बनाकर की गई मारपीट के मामले का आरोपी भूमिगत हो गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सोमवार को दबिश दी। आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी के बावजूद अभी तक आरोपी हत्थे नहीं चढ़ पाया है। थाने में मुकदमा दर्ज है कि स्थानीय ओबड़ी मुहल्ला निवासी पुलिस कर्मी के बेटे पंकज कुमार को 22 नवंबर को दिन में 11.30 बजे मुहल्ला सपड़ी निवासी आदिल ने बनगोटू मोहल्ले के एक कमरे में बंद करके डंडे से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।
एसपी बीएम शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 323 356 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से आरोपी भूमिगत हो गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उनके ठिकानों पर पुलिस ने छानबीन की है, मगर वह हत्थे नहीं चढ़ा है। उन्होंने कहा कि शहर में इस प्रकार की गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता की ओर से किसी प्रकार के नर्म रुख को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस पर किसी प्रकार का दबाव नहीं है और कानूनी कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment