पुलिसकर्मियों को हाईटेक प्रशिक्षण जरूरी

नरेंद्रनगर (टिहरी)। पुलिस महानिदेशक सत्यव्रत बंसल ने शनिवार को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं को समय के अनुरूप बढ़ते अपराधों से निपटने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण पर जोर देने को कहा। प्रस्तावित पुलिस कमांडो प्रशिक्षण केंद्र के लिए भूमि अधिग्रहण के बारे में भी जानकारी ली।
शनिवार को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे महानिदेशक ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षुओं को बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए और सुविधाएं जुटाई जाएगी। महाविद्यालय में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने, भवनों की मरम्मत और निर्माणाधीन भवनों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। साइबर क्राइम से निपटने के लिए प्रशिक्षुओं को कंप्यूटर की बेहतर ट्रेनिंग पर जोर दिया। महाविद्यालय की समस्याओं को जलदी ही दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं और अन्य कर्मियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी। प्रस्तावित पुलिस कमांडो प्रशिक्षण केंद्र के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई जल्दी पूरी करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एडीजी अनिल रतूड़ी, प्रधानाचार्य गणेश मार्तोलिया, एसपी जन्मेजय खंडूड़ी, उपप्रधानाचार्य पूरण सिंह रावत, सीओ एसएस चिनवान आदि मौजूद थे।

Related posts