पुंदर वार्ड के बाशिंदे नहीं डालेंगे वोट

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। नगरोटा बगवां विस क्षेत्र की बलोल पंचायत के टीका पुंदर (तिरखेटिले) के बाशिंदे इस लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी यह गांव सड़क सुविधा से महरूम है। इस कारण गांव के बाशिंदों को रोजमर्रा की जिंदगी में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हर बार राजनेता इस गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के आश्वासन तो देते हैं, लेकिन आज तक स्थिति जस की तस है। गांव वासियों का कहना है कि राजनेता इस गांव को आज तक सड़क से नहीं जोड़ पाए हैं, ऐसे में वे वोट के हकदार भी नहीं हैं। गांव वासियों का कहना है कि इस चुनाव में वे ईवीएम मशीनों को खाली भेजेंगे। अपने सुयंक्त हस्ताक्षरित एक बयान में कुलदीप, कांता, रोशन लाल, बीना, रीता, सरोज, चंदू लाल, रामधन, सीता राम, अजय, वृज लाल, अनिल, संजीव, गोरू, रक्षा, धर्म चंद, राकेश, सुनीता, नरेश, सोनिया, अंकू, कमलेेश, लज्या देवी, विपिन, आत्मा देवी, अंजू, प्रदीप, राहुल, विवेक, सीमा, निशा सहित लगभग 50 गांव वासियों ने बताया कि टीका पुंदर वार्ड 2 के निवासियों को सड़क न होने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय दूर होने के कारण महिलाओं को अपने बच्चों को कंधों पर उठाकर ले जाना पड़ता है, जबकि बीमार व्यक्ति को पालकी में ले जाना पड़ता है। उन्होंने रोष व्यक्त किया कि सड़क की आस में कई बुजुर्ग स्वर्ग सिधार गए। उन्होंने बताया कि कालीजन से आने वाली सड़क इस गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर रह जाती है। इस सड़क से गांव को जोड़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि गांव वासियों ने आधा रास्ता स्वयं बनाया था, बाकी का मनरेगा के तहत बनाया गया है, लेकिन यह रास्ता भी कच्चा ही है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा है कि यदि सुविधा नहीं तो वोट भी नहीं। उन्हाेंने कहा कि इस गांव के लगभग 150 मतदाता इस चुनाव में किसी को भी वोट नहीं देेेंगे । वहीं, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन विकास सूद ने बताया कि वे शीघ्र ही इससड़क के स्टेटस और निर्माण की संभावना का पता लगाएंगे।

क्या कहते हैं हलके के विधायक
विधायक एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि संपर्क मार्ग को बनाने को प्रयास जारी है। वन विभाग की जमीन आने के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा है। स्वीकृति मिलते ही मार्ग का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।

Related posts