पीटीए शिक्षकों को बंधी भविष्य की उम्मीद

रोहड़ू। पीटीए शिक्षक संघ को वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से अपने सुरक्षित भविष्य की उम्मीद बंध चुकी है। मंत्रिमंडल के पहले फैसले के बाद पीटीए शिक्षकों में खुशी है। पीटीए शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने में उन्होंने भी पूरी कोशिश की है। पीटीए शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अमित मुख्यिा, महासचिव संदीप मेहता, संयुक्त सचिव विक्रम डंठियाण, मुख्य सलाहकार गगन चौहान, जिला प्रभारी जिया लाल परसाईक ने संयुक्त बयान में बताया कि वीरभद्र सिंह ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पीटीए शिक्षकों की सेवा बहाल करने का फैसला लेकर पांच साल का वनवास खत्म किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आठ हजार शिक्षकों में इससे खुशी है। इस विधानसभा चुनाव में पीटीए शिक्षकों ने कांग्रेस सरकार का पूर्ण समर्थन किया है। भाजपा सरकार ने पांच साल में पीटीए शिक्षकों का शोषण किया है जिससे भाजपा को आज सत्ता से बाहर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर पीटीए शिक्षक शीघ्र एक सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। पीटीए शिक्षक संघ की जुब्बल इकाई ने भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बधाई दी है। बैठक में प्रस्ताव पारित करके संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा, नवीन मेहता, ललित हंसरेटा, सुरेश किमटा, अमृत ठाकुर तथा उमेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार पीटीए शिक्षकों के लिए ठोस नीति बनाएगी। उन्होंने रिकार्ड मतों से जीत के लिए जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस सरकार के बनने पर पीटीए शिक्षकों के भविष्य पर मंडरा रही खतरे की तलवार हट गई है।

Related posts