पीएम मोदी से मिले नीतीश-तेजस्वी, बोले- जानवर की गणना होती है तो इंसानों की जातिगत जनगणना क्यों नहीं ?

पीएम मोदी से मिले नीतीश-तेजस्वी, बोले- जानवर की गणना होती है तो इंसानों की जातिगत जनगणना क्यों नहीं ?

दिल्ली
जातिगत जनगणना की मांग के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्य दस विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलकर बाहर आ चुके हैं। नीतीश कुमार ने बयान दिया है कि प्रधानमंत्री ने हमारी पूरी बात सुनी। सभी नेताओं ने जातिगत जनगणना के हर पहलू से प्रधानमंत्री को अवगत कराया है। 
उधर, तेजस्वी यादव का कहना है कि यह राष्ट्रहित का काम है। जातिगत जनगणना ऐतिहासिक होगी। जब देश में जानवरों, पेड़-पौधों की गणना होती है तो इंसानों की क्यों नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि धर्म के आधार पर भी गणना हुई है। अभी हमारे पास कोई आंकड़े नहीं हैं। एक बार जातिगत जनगणना पूरी होने के बाद साफ हो जाएगा कि किस समुदाय के लिए कौन सी कल्याणकारी योजना बनाई जा सकती है। 

Related posts