पिता को न्याय दिलाने को आगे आई बेटियां

पिता की हत्या में शामिल लोगों की जांच करवाने के लिए पौड़ी में पुत्रियों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उनका कहना था कि हत्या के खुलासे के लिए परिजनों और अन्य संदिग्धों से पूछताछ होनी चाहिए। इससे हत्या के कारणों का सही पता चल सकेगा।

बताते चलें कि 14 अक्टूबर को श्रीनगर निवासी लाल सिंह की उसके घर में हत्या कर दी गई थी। उसके शव को पुलिस ने गंगा दर्शन मोड़ से बरामद किया था। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी ने कई खुलासे किए
उसकी पुत्रियों का कहना है कि हत्या की साजिश में परिजन और अन्य लोग भी शामिल हैं। जो अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। पुलिस अधीक्षक विमला गुंज्याल से मुलाकात पर मृतक की पुत्री किरन चंदोला और कल्पेश्वरी देवी ने बताया मुख्य आरोपी ने कई खुलासे किए हैं।

उस आधार पर अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सात माह पूर्व उनकी माता की भी संदिग्ध मौत हुई थी। इस हत्या से संदेह हो रहा है कि माता की भी हत्या की गई होगी। कहा कि उनके परिवार के अन्य परिजनों को भी जान का खतरा बना हुआ है।

Related posts