पालमपुर अस्पताल में होगा सुधार : बुटेल

पालमपुर (कांगड़ा)। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं पालमपुर के विधायक बृज बिहारी लाल बुटेल ने शुक्रवार को पंचायत लमलेहड़ और पाहड़ा में लोगों की समस्याएं सुनी। बुटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को स्वच्छ, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन प्रदान करने के लिए कृत्संकल्प है । लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को उनके घरद्वार पर ही निपटाने के लिए खुले दरबार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने स्तर की समस्याओं का जल्द निपटारा करें। उन्होंने कहा कि पालमपुर उपमंडलीय अस्पताल का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। ताकि इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणापत्र को सरकारी नीति दस्तावेज बनाकर लागू किया जा रहा है। इससे पहले बुटेल का बोदल, पट्टी और रठां गांवों में लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण सिंह, लमलेहड़ की प्रधान पवना देवी, घाड़ की मोनिका कपूर, पाहड़ा के जगदीश चंद, बीडीसी सदस्य सीमा देवी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक कुमार समेत कई अधिकारी व लोग मौजूद रहे।

Related posts