पानी बिल भरने को आज परेशान होने की जरूरत नहीं

शिमला। पानी बिल अब तीस अप्रैल तक जमा हो सकेंगे। बिलों का आनलाइन भुगतान करने के लिए बनाया जा रहा साफ्टवेयर तैयार नहीं हो पाया है, इसलिए तिथि एक माह बढ़ा दी है। अब 30 अप्रैल तक पानी के बिल का भुगतान किया जा सकेगा।
नगर निगम ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पानी के फ्लैट बिल भरने की तिथि 31 मार्च तय की थी। इसके लिए निगम एक सॉफ्टवेयर तैयार करवा रहा था। लेकिन मार्च में साफ्टवेयर तैयार नहीं हो सका। इसके चलते निगम ने छह माह के बिल जमा करवाने की डेट अब एक माह बढ़ा दी है। नगर निगम ने बीते छह माह से घरेलू उपभोक्ताओं को पानी के बिल जारी नहीं किए हैं। अक्तूबर 2012 से शहर में फ्लैट रेट पर बिल जारी करने की सहमति बनी। निगम ने हर महीने फ्लैट रेट के बिल जारी करने थे जो 150 रुपये निर्धारित किए गए थे। उधर, निगम अभियंता विजय गुप्ता ने बताया कि साफ्टवेयर तैयार नहीं होने के चलते बिल जमा करने की मियाद एक माह के लिए बढ़ाई गई है। अब तीस अप्रैल तक शहर के घरेलू उपभोक्ता अपने बिल जमा करवा सकेंगे।

Related posts