पाकिस्तान इकलौता देश जहां पोलियो के मामले बढ़े’

लाहौर: पाकिस्तान दुनिया में पोलियो से प्रभावित इकलौता ऐसा देश है जहां साल 2012 के मुकाबले बीते वर्ष इस बीमारी के अधिक मामले प्रकाश में आए। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक साल 2013 में पोलियो के 83 मामले प्रकाश में आए, जबकि 2012 में 58 मामले सामने आए थे। पिछले साल पूरी दुनिया में पाकिस्तान के 83 मामलों सहित पोलियो के कुल 369 मामले दर्ज किए गए।

डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान के कई इलाकों में बचाव के नियमित प्रयास नहीं हो पाना पोलियो के मामले में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण है। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।’’ पाकिस्तान के कबायली इलाकों में 59 मामले, खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में 10 तथा पंजाब एवं सिंध प्रांतों में सात-सात मामले प्रकाश में आए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में पिछले साल पोलियो के 11 मामले प्रकाश में आए। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बाद नाइजीरिया विश्व का तीसरा ऐसा देश है जहां पोलियो महामारी का रूप लिए हुए है।

Related posts