पांच माह से नहीं बना छात्रावास में भोजन

पिथौरागढ़। समाज कल्याण विभाग की मदद से संचालित होने वाले अंबेडकर छात्रावास के बच्चों को भोजन के लिए शासन से धनराशि नहीं मिल पा रही है। इस कारण पिछले पांच माह से छात्रावास में भोजन की व्यवस्था बंद है। छात्रों ने इस मामले में समाज कल्याण अधिकारी का काम देख रहे उपजिलाधिकारी जयभारत सिंह से मुलाकात की। एसडीएम ने कहा है कि दस दिन के भीतर धन की व्यवस्था हो जाएगी और भोजन बनना शुरू हो जाएगा।
अंबेडकर छात्रावास में अंत्योदय और बीपीएल परिवारों के पचास बच्चे रहते हैं। इनके लिए भोजन की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग से होती है लेकिन पिछले पांच माह से भोजन की मद में पैसा आना बंद हो गया। कुछ दिनों तक छात्र पैसा आने की प्रतीक्षा में समय बिताते रहे। अब उनकी परेशानी बढ़ने लगी है। छात्रावास के अध्यक्ष सर्वजीत विश्वकर्मा और चारूनंदन ने कहा कि यदि दस दिन के भीतर भोजन के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं होती तो छात्र आमरण अनशन शुरू करने को बाध्य हो जाएंगे। छात्रों को उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर भरोसा है कि शायद उससे पहले कोई समाधान निकल आए।

Related posts