पांच दिन से बिजली कट

चंबा।(गीता)  ग्राम पंचायत हरतवास के तीन गांवों में पांच दिन से बिजली नहीं है। इस कारण लगभग 80 परिवारों को अंधेरे में रातें काटनी पड़ रही है। कपडूंज के पास लगा बिजली बोर्ड का ट्रांसफार्मर जल गया है। इस कारण पंचायत के नघेई, हछेयूंड व कपडूंज गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। स्थानी निवासी दीवान चंद, हरि चंद, ज्ञान सिंह, लेख राज, कमल कुमार, संदीप, प्रेम लाल, चेत सिंह, जोता राम व सुनील ने बताया कि स्कूली बच्चों की परीक्षाएं शुरू होने वाली है। बच्चे परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन बिजली न होने के कारण उन्हें पढ़ने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा गृहणियों को खाना बनाने के लिए भी मुश्किलें हो रही हैं। यही नहीं बिजली न होने के कारण उनके मोबाइल भी बंद हैं। चार्जिंग न होने के कारण लोग एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बिजली बोर्ड से मांग की है कि इन गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। उधर, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता बाल कृष्ण डोगरा ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने के कारण दिक्कतें पेश आई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Related posts