पांच दिनों में हो जाएगा प्रदेश में बिजली समस्या का निराकरण : बिजली मंत्री

पांच दिनों में हो जाएगा प्रदेश में बिजली समस्या का निराकरण : बिजली मंत्री

फतेहाबाद (हरियाणा)
उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से भी कहा कि वे फीडर अनुसार मैनेज करें और संबंधित वर्ग को निर्धारित तय अनुसार बिजली आपूर्ति करें।

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि अगले पांच दिनों में प्रदेश में बिजली समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा। इस समय प्रदेश में सात हजार मेगावट बिजली की सप्लाई की जा रही है। मांग के अनुसार 500-600 मेगावाट का अंतर है। इस अंतर को पूरा करने का प्रयास जारी है।

बिजली मंत्री फतेहाबाद में जनपरिवाद समिति की बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों से बिजली खरीदने को लेकर बातचीत जारी है। बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से भी कहा कि वे फीडर अनुसार मैनेज करें और संबंधित वर्ग को निर्धारित तय अनुसार बिजली आपूर्ति करें।

जीरो में कितने ही जीरो जोड़ दो, वह जीरो ही रहेगी
कांग्रेस द्वारा नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति पर रणजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस जीरो हो चुकी है। जीरो में कितने ही जीरो जोड़ लो, वह जीरो ही रहेगी। जब-जब कांग्रेस डूबती है तो सूबेदार खड़े हो जाते हैं।

Related posts