पहाड़ की सात बेटियां प्रशिक्षण में ले रही है भाग,दिखा सकती है एशियाई खेलों में अपना दम

पहाड़ की सात बेटियां प्रशिक्षण में ले रही है भाग,दिखा सकती है एशियाई खेलों में अपना दम

सितंबर में चीन में होने वाली एशियाई खेलों में प्रदेश की सात कबड्डी खिलाड़ियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है। प्रदेश की इन सात खिलाड़ियों में चार खिलाड़ी हिमाचल और तीन दूसरे राज्यों की टीमों से खेलती हैं। कबड्डी के एशियन गेम कैंप में पुष्पा, ज्योति, कविता ठाकुर, साक्षी शर्मा, निधि शर्मा, रितू नेगी और सुषमा शर्मा शामिल हैं। उन्होंने प्रतिभा के दम पर कैंप के लिए जगह बनाई है। एशियाई खेलों का तीसरा कोचिंग शिविर आईजी स्टेडियम दिल्ली से शिफ्ट कर आईएनएस पटियाला किया गया है। वहां खिलाड़ी 26 जुलाई तक प्रशिक्षण लेंगी। इससे पहले दो कोचिंग शिविर हो चुके हैं। इन शिविरों में बेहतर प्रदर्शन कर लड़कियों ने अंतिम शिविर के लिए जगह बनाई।

पटियाला में चल रहे एशियाई खेलों के शिविर में हिमाचल का सात बालाओं समेत देश भर से 26 कबड्डी खिलाड़ी भाग ले रही हैं। शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद खिलाड़ियों को शॉटलिस्ट किया जाएगा। इसमें हिमाचल की खिलाड़ियों को जगह मिलने की संभावना है। शिविर में साई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी धर्मशाला की पुष्पा राणा और ज्योति ठाकुरा के अलावा जिला खेल अधिकारी कुल्लू कविता ठाकुर और साक्षी शर्मा प्रदेश की ओर भाग ले रही हैं। इसके अलावा हिमाचल रहने वाले रितू नेगी, सुषमा शर्मा और निधि शर्मा भी कैंप में भाग ले रहीं हैं। सिरमौर की रितू नेगी रेलवे, सुषमा शर्मा गोवा और बिलासपुर की निधि शर्मा राजस्थान की टीम से खेलती हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के धर्मशाला स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी के प्रभारी योगेंद्र पुरी ने उम्मीद जताई की हिमाचल की खिलाड़ी शिविर में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाएंगी।

Related posts