पशुपालन स्वरोजगार का बेहतरीन साधन

चंपावत। स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के तत्वावधान में पाटी विकासखंड के ढरौज गांव में आयोजित कार्यशाला में लोगों को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की जानकारी दी गई। बैंक की उन योजनाओं के बारे में बताया गया जिनके सहारे स्वरोजगार को अपनाया जा सकता है। पशुपालन को स्वरोजगार का सबसे बेहतरीन साधन बताते हुए कहा गया कि इसके लिए बैंकों से कर्ज की भी व्यवस्था रहती है।
छह दिन तक चलने वाली कार्यशाला के दौरान लोगों को समन्वित पशुपालन और डेयरी विकास की जानकारी मिलेगी। सहायक खंड विकास अधिकारी चतुर सिंह मेवाड़ी ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि आरसेटी के प्रयास बेरोजगारों को सही दिशा दे सकते हैं। आरसेटी के निदेशक आरएस रावत ने नए व्यवसायों की जानकारी दी और उनसे जुड़कर मिलने वाले फायदों को बताया। जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक आनंद प्रकाश ने बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी। पशु चिकित्सक डा. कमल पंत ने पशुपालन के इतिहास पर रोशनी डाली। कार्यशाला का संचालन प्रकाश चंद्र जोशी ने किया। इस मौके पर भुवन जोशी, गीता जोशी, चंद्रशेखर भट्ट, छविदत्त पांडे आदि मौजूद थे।

Related posts