पत्रकार के खुलासे से क्यों मचा है हंगामा, इसके मायने क्या हैं?

पत्रकार के खुलासे से क्यों मचा है हंगामा, इसके मायने क्या हैं?

पाकिस्तान के जाने-माने टीवी पत्रकार हामिद मीर ने आर्मी चीफ जनरल (रिटायर्ड) कमर जावेद बाजवा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आर्थिक संकट और गृह युद्ध की स्थिति से जूझ रहे पाकिस्तान में अब हामिद मीर के बयान से खलबली मच गई है। भारत में भी इसको लेकर खूब चर्चाएं हो रहीं हैं, क्योंकि हामिद मीर का दावा कश्मीर को लेकर ही था।

हामिद ने बाजवा के आर्मी चीफ रहते हुए भारत से कश्मीर को लेकर एक डील का भी जिक्र किया है। उन्होंने ये भी दावा कियाकि इमरान खान के पीएम रहने के दौरान भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान दौरे पर जाने वाले थे। वह भी अगस्त 2019 के बाद जब कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया था।

आइए जानते हैं कि हामिद मीर ने कश्मीर और जनरल बाजवा को लेकर क्या-क्या दावे किए हैं? कश्मीर को लेकर भारत से किस डील की बात कही है? पाकिस्तान आर्मी की स्थिति के बारे में क्या बोला है?

हामिद मीर ने क्या-क्या दावे किए हैं? 
एक टीवी डिबेट में पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर और नासिम जेहरा चर्चा कर रहे थे। इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें हामिद मीर कहते हैं, ‘कश्मीर पर मैं सिर्फ दुआ कर सकता हूं। इसलिए, क्योंकि जनरल कमर जावेद बजावा ने कश्मीर पर जो सौदा किया उसकी डीटेल अभी तक सामने नहीं आई। उन्होंने भारत के साथ एलओसी पर सीजफायर किया, उस सीजफायर के फौरन बाद मोदी को पाकिस्तान का दौरा करना था।’

मीर आगे कहते हैं, ‘जब विदेश विभाग को यह पता चला कि मोदी पाकिस्तान आ रहे हैं तो विदेश मंत्री भागे-भागे इमरान खान के पास गए। विदेश मंत्री कुरैशी ने उनसे पूछा कि क्या आपको पता है। उन्होंने कहा बाजवा साहब और फैज साहब आए थे। उन्होंने मुझे बताया था कि उनकी बातचीत अजीत डोभाल के साथ चल रही है। इसके बाद इमरान खान ने फैज साहब से कहा कि आपको विदेश विभाग को इस मामले में शामिल करना चाहिए।’

मीर ने कहा, ‘उसके बाद जनरल बाजवा अपना लाव लश्कर लेकर विदेश विभाग के ऑफिस में आ गए थे। यहां उन्होंने कहा कि हमारे टैंक चलने के काबिल नहीं है, तोप के मूवमेंट के लिए हमारे पास डीजल नहीं है। ये बातें उन्होंने पत्रकारों के सामने भी कही थीं। 20-25 पत्रकारों को बैठाकर उनके सामने भी बाजवा कह चुके थे कि पाकिस्तान की सेना भारत से लड़ने के काबिल नहीं है। उस वक्त भी हमें यकीन था कि यह गलत कह रहे हैं। इस पर विदेश विभाग ने सेना प्रमुख की बात का विरोध किया। तब जनरल बाजवा गुस्से में आ गए। बाजवा ने कहा था कि अप्रैल 2021 में मोदी पाकिस्तान के दौरे पर आ रहे हैं।’

पत्रकार के खुलासे से क्यों मचा है हंगामा, इसके मायने क्या हैं?
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर – फोटो :
बवाल बढ़ा तो हामिद ने सफाई भी दे दी
पाकिस्तान में मीर के बयान का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। देश में बवाल बढ़ता देख हामिद मीर को खुद अपने बचाव में ट्वीट करना पड़ा। हामिद ने लिखा, ‘यह स्टोरी अप्रैल 2021 में भारतीय अखबार द हिंदू ने पहली बार छापी थी। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में बाजवा के कुछ लोग पूरी जिम्मेदारी इमरान खान और फैज पर डाल रहे हैं।’

क्या है हामिद मीर के दावों के मायने? 
इसे समझने के लिए हमने रक्षा विशेषज्ञ कर्नल आर डोगरा से बात की। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में पिछले कुछ वर्षों से हालात बेहद खराब हो चुके हैं। इसकी शुरुआत काफी पहले हो गई थी, लेकिन अब खुलकर सामने आ चुका है। हामिद मीर की बात में अगर थोड़ी भी सच्चाई है तो ये समझ लें कि पाकिस्तान अब खोखला हो चुका है। मतलब आर्थिक स्थिति आज से नहीं, बल्कि काफी पहले से ही खराब हो चुकी है।’

डोगरा आगे कहते हैं, ‘भारत के मुकाबले तो वैसे भी पाकिस्तान की सेना और एयरफोर्स काफी कमजोर है। अब हामिद के खुलासे से ये बात सबके सामने आ चुकी है। हां, एक बात इसमें नई है जो कश्मीर को लेकर कही गई है। मतलब साफ है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा और पाकिस्तानी आर्मी के तत्कालीन चीफ ने भारतीय एनएसए के साथ डील पर चर्चा करनी शुरू कर दी थी। संभव है कि पाकिस्तान के प्रस्ताव पर भारत ने कुछ शर्तें रखीं हों, जिसपर बात न बनी हो। भारत की ताकत का पाकिस्तान को अच्छे से एहसास है। वह जुबानी तौर पर भले ही कितनी भी बातें कर लें, लेकिन हकीकत यही है कि उनके पास हमसे लड़ने के लिए न तो आर्थिक मजबूती है और न ही रक्षा उत्पाद हैं।’

डोगरा के अनुसार, अगर आज की तारीख में भारत और पाकिस्तान का युद्ध हो जाए तो पाकिस्तान तीन दिन भी सही से नहीं चल पाएगा। पाकिस्तान में अभी खाने के लाले पड़े हैं। युद्ध की वजह से वह पूरी तरह से टूट जाएगा और बर्बाद हो जाएगा। हो सकता है कि पाकिस्तान में सूडान की तरह ही आंतरिक युद्ध भी शुरू हो जाए।

Related posts