पंजाब कैबिनेट ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में 4245 पद भरने की दी मंजूरी

चंडीगढ़

पंजाब कैबिनेट

कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पंजाब मंत्रिमंडल ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े 3954 रेगुलर पद और चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान विभाग में 291 पद भरने की अनुमति दे दी। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई।

इसमें फैसला लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग में 3954 पदों में से 2966 पद पहले चरण में भरे जाएंगे जबकि बाकी 988 पद अगले चरण में भरे जाएंगे, जो 30 सितंबर 2020 को रिक्त होंगे। मंत्रिमंडल ने डॉ. केके तलवार के नेतृत्व में विशेष चयन कमेटी की तरफ से वॉक-इन -इंटरव्यू द्वारा मेडिकल अफसरों (स्पेशलिस्ट) की भर्ती को भी जारी रखने की मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें- इन एप से रहें सावधान! पुलिस को जारी करनी पड़ी एडवाइजरी, वरना बैंक खाता हो जाएगा खाली
इसी तरह डॉक्टरों, पैरा मेडिकल और अन्य स्टाफ की भर्ती पंजाब लोक सेवा आयोग और पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के घेरे से निकाल कर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज फरीदकोट के द्वारा करने की मंजूरी दे दी है।

इन पदों के लिए होगी भर्ती :
पंजाब में 235 मेडिकल अफसर (जनरल), एक मेडिकल अफसर स्पेशलिस्ट (माइक्रोबायोलॉजिस्ट), चार मेडिकल अफसर स्पेशलिस्ट (सोशल प्रीवेंटिव मेडिसिन), 35 मेडिकल अफसर (डेंटल), 598 स्टाफ नर्स, 180 फार्मासिस्ट (फार्मेसी अफसर), 600 मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (महिला) और 200 मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (पुरुष), 139 रेडियोग्राफर, 44 डायलसिस टेक्नीशियन, 116 ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट, 14 ईसीजी टेक्नीशियन, 800 वार्ड अटेंडेंट की भर्ती की जाएगी। इनके अलावा 30 सितंबर, 2020 को रिक्त होने वाले कुल 988 पदों के लिए 265 मेडिकल अफसर (जनरल), 323 मेडिकल अफसर स्पेशलिस्ट, 302 फार्मासिस्ट (फार्मेसी अफसर) और 98 एमएलटी (ग्रेड-2) की भर्ती करने का फैसला किया है।

ठेके पर भर्ती मुलाजिमों की उम्र सीमा 45 साल करने की छूट
मंत्रिमंडल ने पहले से सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों की प्रत्यक्ष भर्ती के द्वारा नियुक्ति में आयु सीमा 45 साल तक करने की छूट छूट देने की मंजूरी दे दी है। हालांकि, शैक्षिक योग्यता में किसी किस्म की ढील नहीं मिलेगी। यह छूट इस कारण दी गई है क्योंकि कोविड -19 महामारी के दौरान उन्होंने शानदार सेवाएं निभाई हैं।

जूनियर रेजिडेंट एक साल के लिए होंगे सीनियर
एक अन्य अहम फैसले में कैबिनेट ने जूनियर रेजिडेंट को सीनियर रेजिडेंट (एडहॉक) के तौर पर एक साल के लिए उनकी तरफ से दिए बांड के अनुसार रखे जाने की मंजूरी दी गई है। इसके लिए तीन साल की पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है। कुल 232 जूनियर रेजिडेंट (पीसीएमएस वर्ग के जूनियर रेजिडेंट के अलावा) को उनकी तरफ से दिए बांड के अनुसार रखा जाएगा क्योंकि सीनियर रेजिडेंट के 267 पद विज्ञापन देने के बावजूद रिक्त पड़े हैं।

 

Related posts