पंजाब की ठग से 25 हजार बरामद

अंब (ऊना)। लाखों की ठगी मामले में गिरफ्तार पंजाब के नंगल ब्रह्मपुर की महिला ऋतु से पुलिस ने 25 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। ऋतु ठगी की इस बड़ी वारदात में मास्टरमाइंड मालिनी पाठक की सहयोगी रही। ऋतु को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद पुलिस ने उसे रिहा कर दिया है। न्यायालय ने ऋतु को पुलिस जांच में सहयोग के कड़े आदेश दिए हैं। मास्टरमाइंड मालिनी पाठक की माता पूनम चौहान को भी पुलिस रिमांड के बाद न्यायालय में पेश किया गया। पूनम चौहान को 27 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश हुए हैं। ऋतु ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि अंब की महिलाओं से जो रुपये बटोरे गए थे, वे उसने मालिनी पाठक के बैंक खाते में जमा करवा दिए हैं। महज 25 हजार रुपये ही उसके पास थे। इस राशि को भी खाते में जमा कराने के लिए मालिनी बार-बार उसे कह रही थी। ऋतु ने पुलिस को मालिनी का वह बैंक खाता नंबर भी दे दिया है जिसमें रुपये जमा किए। पुलिस इस बैंक खाता संख्या को भी खंगालेगी। पुलिस का कहना है कि मालिनी पाठक ही पूरे घपले की मास्टरमाइंड है। मालिनी की माता पूनम ने पुलिस को बताया कि मालिनी मौजूदा दौर में चंडीगढ़ में रह रही है।
पुलिस को पता चला है कि मालिनी ने अंब उपमंडल के ही किसी व्यक्ति से शादी रचाई है तथा अब वह चंडीगढ़ में छिपी है। मालिनी के संबंध में उसकी मां पुलिस के समक्ष खुलासा कर चुकी है कि मालिनी चार शादियां रचा चुकी है। थाना प्रभारी गुरदीप सिंह ढिल्लो ने पूनम चौहान को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ऋतु से 25 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। ढिल्लो ने कहा कि मालिनी पाठक की तलाश तेज कर दी गई है। उन्होंने दावा किया है कि मालिनी जल्द सलाखों के पीछे होेगी।

Related posts