नेपाल से ‘डॉन’ आपरेट कर रहा चरस का धंधा

पतलीकूहल (कुल्लू)। चरस के साथ पकड़े गए हरियाणा के तस्करों को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। हवालात में पहुंचते ही आरोपियों ने इस गोरखधंधे से जुडे़ स्याह पर्दे के पीछे की हकीकत को बयान करना शुरू कर दिया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि फोजल घाटी से ले जाई जा रही चरस को वे नेपाल में बैठेधंधे के सरगना के आदेश पर प्रदेश से बाहर ले जा रहे थे। चरस के इस डॉन का असली नाम इन्हें मालूम नहीं है। इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की देखादेखी में वे सिर्फ उसे डॉन के नाम से ही जानते हैं। रिमांड पर चल रहे हरियाणा के इन दो आरोपियों का कहना है कि वे सिर्फ चरस को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का कांट्रेक्ट उठाते हैं। पैसे का लेन-देन डॉन बिचौलियों के माध्यम से करता है। कुल्लू घाटी से निकल रहे काले सोने का भाव इंटरनेट पर तय किया जा रहा है। एसआई संजीव कुमार का कहना है कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। एएसपी संदीप धवल ने बताया कानून के लंबे हाथ चरस तस्करी के डॉन के गिरेबां तक पर भी पहुंचकर रहेंगे।

Related posts