नृत्य, नाट्य सब्जेक्ट समाप्त करने पर विरोध

शिमला। स्कूलों में पढ़ाए जा रहे नृत्य और ड्रामा विषयों को समाप्त करने के फैसले पर म्यूजिक स्टूडेंट वेलफेयर संघ भड़क गया है। मंगलवार को राज्य संघ के आह्वान पर जिला इकाई की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने इस फैसले को वापस लेने की मांग की। नौवीं और दसवीं में पढ़ाए जा रहे इन विषयों को समाप्त करने अधिसूचना जारी कर दी गई है। संघ के अध्यक्ष राजेश चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि संगीत विषय के प्रचार प्रसार के लिए संगठन काम करेगा। उन्होंने कहा कि इन विषयों को बंद करने से छात्रों को अपनी प्रतिभा दर्शाने और इसे समझने का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश भर में अब संगठन संगीत को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा। इसमें नीति निर्धारकों और आम लोगों को विषय का महत्व बताया जाएगा। संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वे इस विषय के महत्व और उपयोगिता को समझे और इसे स्कूल स्तर पर पढ़ाने की व्यवस्था करे। बैठक में अध्यक्ष राजेश चौहान, मदन झालटा, सीमा सयाल, बिन्नी जोशी, मनदीप सिंह, नारायण जगटा आदि मौजूद रहे।

Related posts