नुकसान की एवज में मांगा मुआवजा

कुमारसैन (शिमला)। नारकंडा ब्लाक के बागवानों ने ओलावृष्टि से सेब को हुए नुकसान की एवज में मुआवजे की मांग की है। बागवान लालचंद डोगरा, जीतराम, मदन लाल, परमानंद, दलवीर धर्मा, वेकेंट वर्मा तथा अमित वर्मा ने कहा कि गत शनिवार को उनके क्षेत्र नगरोट, खनेर, जल, धारो, धरोटी, कनाहर, मरनी, मधावनी और जेल्ठी में भारी ओलावृष्टि हुई। करीब पांच मिनट तक हुई ओलावृष्टि से सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में लोगों की आजीविका का मुख्य स्रोत सेब है। ऐसे में सेब की फसल को नुकसान पहुंचने से बागवानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। अगर सरकार नुकसान की भरपाई नहीं करेगी, तो लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने क्षेत्र में ओलावृष्टि रोकने के लिए एंटी हेलगन स्थापित करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में लगातार तीन वर्ष से ओलावृष्टि हो रही है। इससे बागवानों को अपनी कमाई से हाथ धोना पड़ता है। अगर हेलगन लगेगी तो बागवानों को अपने सेब को नुकसान होने की चिंता नहीं रहेगी।

Related posts