नीलधारा टापू पर फंसे छात्र को बचाया

हरिद्वार। चीला बैराज के पास हाथ-मुंह धोने उतरा एक छात्र गंगा की तेज धारा में बहकर नीलधारा टापू में फंस गया।
पंजाब से हरिद्वार घूमने पहुंचे छात्र को तीन घंटे की मशक्कत के बाद जल पुलिस ने सकुशल निकाला। जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे नीलधारा टापू पर एक युवक के फंसे होने की सूचना मिली। युवक टापू के दोनों ओर उफनती लहरों के बीच फंसा हुआ था। सूचना पर नगर और जल पुलिस के जवानों ने रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया। बोट के जरिए जवान टापू तक पहुंचे और घायल छात्र को लेकर चंडीघाट पहुंचे। छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी महेश चंद्र जोशी ने बताया कि 12वीं के इस छात्र का नाम श्याम कुमार पुत्र राम बहादुर है। वह बीबी वाला चौक, बाबा फरीदनगर, बठिंडा, पंजाब का रहने वाला है। उसके पिता पंजाब में अंडे का कारोबार करते हैं। छात्र चार दिन पहले घर से अमरनाथ यात्रा के लिए निकला था। लेकिन, जम्मू से उसे निराश होकर लौटना पड़ा। इस पर वह हरिद्वार घूमने पहुंच गया। चीला बैराज पर घूमने के दौरान वह गंगा में हाथ-मुंह धोने उतरा। इसी बीच तेज बहाव की चपेट में आ गया। दारोगा पूर्णानंद शर्मा ने बताया कि छात्र की पीठ पर बैग बंधा था, इसके चलते लहरों ने उसे टापू पर फेंका। लकड़बस्ती के कुछ लोगों ने उसे देखकर पुलिस को सूचना दी। तीन घंटे की मशक्कत के बाद छात्र को बचाया गया।

Related posts