नारकंडा में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे

कुमारसैन (शिमला)। प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नारकंडा में प्रस्तावित सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना अधर में लटकती दिख रही है। नारकंडा में हर साल देश और विदेश से लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगाने थे। हालांकि, पूर्व एसपी शिमला सोनल अग्निहोत्री ने इसके लिए आदेश भी जारी किए थे। लेकिन, लंबे समय के बाद भी नारकंडा में सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए हैं।
नारकंडा मुख्य बाजार से पुलिस चौकी को हटाए जाने से यहां पर सीसीटीवी कैमरों की जरूरत थी। कर्मचारियों के लिए भारी बर्फबारी के चलते यहां 24 घंटे ड्यूटी करना भी आसान नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए यहां पर एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई थी। लेकिन सीसीटीवी कैमरा न लगने के कारण कंट्रोल रूम भी सफेद हाथी बने हुए हैं। नगर पंचायत नारकंडा के अध्यक्ष ओपी शर्मा ने बताया कि पुलिस सहायता केंद्र के उद्घाटन अवसर पर तत्कालीन एसपी सोनल अग्निहोत्री ने घोषणा की थी कि सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा, लेकिन वह अभी तक नहीं लग पाया। उन्हाेंने बताया कि यदि कैमरा लगा होता तो यहां के मंदिर के गल्ले से दो बार नकदी उड़ाने वाले चोर भी पकड़े जा सकते थे।

Related posts