नरेंद्र और रीना बेस्ट एथलीट

नेरवा (शिमला)(अंकेश सूद )। राजकीय महाविद्यालय नरेवा में एथलीट मीट का आयोजन किया गया। वार्षिक मीट में कालेज के पौने चार सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर विभिन्न खेलों में दमखम दिखाया। छात्र वर्ग में बीए तृतीय वर्ष के नरेंद्र कुमार और छात्रा वर्ग में बीए प्रथम वर्ष की रीना को बेस्ट एथलीट चुना गया।
वार्षिक मीट में सौ मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग में निशा प्रथम, रीना द्वितीय, जबकि बबीता तृतीय रहीं। दो सौ मीटर दौड़ में रीना प्रथम, प्रियंका द्वितीय तथा निशा तृतीय रही। 1500 मीटर दौड़ में प्रियंका प्रथम, अनीता सेकेंड तथा अनीता तृतीय रही। लंबी कूद में रीना प्रथम और बबीता द्वितीय स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में प्रियंका प्रथम, रीमा द्वितीय, जबकि रीना तृतीय रही। शाटपुट में प्रियंका प्रथम, रीना द्वितीय और बिनता तृतीय रही। ऊंची कूद में सुनीता प्रथम , जबकि बनीता द्वितीय रही। जैवलियन थ्रो में रीमा प्रथम, प्रियंका द्वितीय और वनीता तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर रिले रेस में बीए प्रथम वर्ष की रीना, रेखा, अनीता तथा बबीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्र वर्ग में सौ मीटर दौड़ में रोहित प्रथम, नरेंद्र द्वितीय तथा यूजेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में नरेंद्र प्रथम, अंकुश द्वितीय व प्रदीप तृतीय रहे। 5000 मीटर में प्रताप प्रथम, संजीव द्वितीय व नरेंद्र तृतीय रहे। शाटपुट में नरेंद्र प्रथम, संदीप द्वितीय तथा अंकुश तृतीय रहे। जैवलियन थ्रो में कपिल देव ने प्रथम, दिनेश ने द्वितीय और अरविंद ने तृतीय स्थान हासिल किया। रिले रेस में बीए द्वितीय वर्ष के रोहित, प्रताप, दुर्गा, यूजेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कालेज के शारीरिक शिक्षा शिक्षक प्रो. गोपाल चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में सीनियर प्रो. केसी महंत बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए और उन्होंने विजेता-उप विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. अरुण, नरेंद्र, रविंद्र जग्गी, दिनेश चौहान, पंकज और राम प्रकाश कांटा मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment