नगरोटा बगवां नप की बैठक का बहिष्कार

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। नगरोटा बगवां नगर परिषद में विकास कार्य न होने से सभी पार्षद उखड़ गए हैं। नगर परिषद की बुधवार को आयोजित मासिक बैठक का सभी पार्षदों ने यह कहकर बहिष्कार कर दिया कि उनकी ओर से बताए कोई भी कार्य नहीं हो रहे हैं। सभी सातों वार्डों के चुने हुए पार्षदों और दो मनोनीत पार्षदों ने यहां तक कह दिया है कि यदि नगर परिषद कार्यालय उनकी शिकायतों का शीघ्र निवारण नहीं करता है तो वे मजबूरन धरने पर तो बैठेंगे, साथ ही सामूहिक त्याग पत्र देेने से भी गुरेज नहीं करेंगे। उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देशराज चौधरी का कहना है कि सभी कार्य सुचारु रूप से संपन्न करवाए जा रहे हैं। फिर भी यदि किसी पार्षद को कोई शिकायत है तो बैठक में बात करके उसका हल निकाला जा सकता है, लिहाजा बहिष्कार किसी मसले का हल नहीं है। वहीं, अपने सयुंक्त वक्तव्य में वार्ड एक के पार्षद धीरज भटनागर, वार्ड दो की जीवना पठानिया, वार्ड तीन की सुदर्शना साहनी, वार्ड चार केे प्रेम चौधरी, वार्ड पांच की वंदना शर्मा, वार्ड छह की सुनयना मेहरा और वार्ड सात के दीपक मल ठाकुर और मनोनीत सदस्य आशा वालिया और नवयोग शर्मा ने आरोप लगाया कि लगभग दो वर्ष से कुछ कार्यों को लेकर नगर परिषद कार्यालय को अवगत करवाए जाने के बावजूद आज दिन तक कोई निपटारा नहीं किया गया है, जबकि रैन बसेरा और स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव समय पर न होना, लगभग छह माह बाद भी नई सीएफएल लाइटों का न लगाया जाना, वार्डों में सफाई व्यवस्था सुचारु न होना, माह में दो बार बैठकों के सुझाव को न मानकर अपनी मर्जी से बैठकें करवाना उनके बहिष्कार का मुख्य कारण हैं। उन्होंने रोष व्यक्त किया कि वे जनता की ओरसे चुने हुए प्रतिनिधि हैं। जहां जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारियां हैं, वहीं जनता को उनसे भी अपेक्षाएं हैं। अलबत्ता यदि काम ही नहीं होंगे तो उनका पार्षद पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। वहीं, कार्यकारी अधिकारी देशराज का कहना है कि सभी कार्य सुचारु रूप से हो रहे हैं, लेकिन कुछ कार्यों को बजट का प्रावधान होने पर ही पूरा कियाजा सकता है।
बाक्स
बैठक में पक्ष रखें पार्षद : हिमांद्री
नगर परिषद अध्यक्ष हिमांद्री सोनी ने नगर परिषद में विकास कार्यों को लेकर किसी तरह की उपेक्षा से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य सुचारु रूप से चल रहे हैं। अगर किसी पार्षद को शिकायत है तो वह बैठक में पहुंच कर अपनी बात रख सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment