धारचूला, मुनस्यारी में खुलेंगे लोनिवि के अस्थाई डिवीजन

मदकोट/मुनस्यारी। कुमाऊं कमिश्नर अवनेंद्र नयाल ने मदकोट क्षेत्र का भ्रमण कर बीआरओ को बरसात के बाद मदकोट में नदी के किनारे चेकवाल लगाकर बाजार से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने धारचूला और मुनस्यारी में लोनिवि के अस्थाई डिवीजन खोलने की भी जा नकारी दी।
कमिश्नर ने मदकोट में आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। लोगों ने उनके सामने पुनर्वास की मांग जोरशोेर से उठाई कमिश्नर ने कहा कि ज्योलाजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम भूमि के सर्वेक्षण के लिए आ रही है। सर्वे के बाद प्रभावितों को सुरक्षित स्थान में विस्थापित कर दिया जाएगा। कमिश्नर ने मदकोट के लिए नए अलाइनमेंट से सड़क बनाने के निर्देश बीआरओ के अधिकारियों को दिए। मदकोट सड़क आपदा से तबाह हो गई है।
भदेली पैदल मार्ग को चौड़ा करने के निर्देश लोनिवि को दिए। आयुक्त ने फगुवाबगड़ की ट्राली को वहां से हटाकर जरूरत की जगह लगाने के निर्देश दिए। कहा कि राहत शिविरों के प्रभारियों की डिमांड पर ही अब राहत सामग्री भेजी जाएगी। भ्रमण में एडीएम बीएल राना, एसडीएमएके शुक्ला मौजूद थे।

Related posts