धर्मपुर के होनहारों को मिले पुरस्कार

धर्मपुर (मंडी)। पब्लिक स्कूल धर्मपुर में दूसरा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में उच्च शिक्षा उपनिदेशक सुशील पुंडीर ने बतौर मुख्य अतिथि मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह में मुख्याध्यापक रणजीत ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। उच्च शिक्षा उपनिदेशक सुशील पुंडीर ने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है।
समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। नर्सरी में सोमिल, अर्चना, संझवी और अलीना, केजी में सरवी, आन्या शर्मा, रिया, अनमोल, पहली कक्षा में प्रांजल ठाकुर, अतुल ठाकुर, दिव्यांशु, दूसरी कक्षा से स्वाति, कंगना, आरती, तीसरा से रिद्म शर्मा, सुबोध, आयूष, चौथी से अभिनव, प्रणय, ऋषि कटवाल, पांचवीं से आर्या कपूर, आर्यन और तमन्ना शामिल रहीं। छठी कक्षा से साहिल, श्वेता और अभिषेक, मधुवाला, सातवीं से निशांत, गौरव राणा और रितिक, आठवीं से शिवम शर्मा, सनिका ठाकुर और नित्यांनद, अक्षय, नौंवी से वर्षा, शिवांश और मोनिका को सम्मानित किया गया।
खेल प्रतियोगिता में रजत ठाकुर, योगेश, आकाश, सचिन, साहिल, मुनीश, योगराज, ईशान, आशीष, अतुल, नित्यानंद, शुभम, वर्षा शर्मा, सनिका, दीक्षा, प्रिंयका, नैंसी, मधुवाला, नेहा, शालू, आरती, मधुवाला, रुचि, शालू, प्रिंयका, आरती, पल्लवी, शिवानी, नैंसी और नेहा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य नानक चंद और बीडीसी उपाध्यक्ष कर्म चंद ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related posts