द्वेषपूर्ण राजनीति से प्रेरित हैं बयान : उमेश

जुब्बल (शिमला)। भाजपा मंडल जुब्बल कोटखाई के प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा कि पराला से सब्जी मंडी हटाने के निर्णय के समर्थन में यहां के कांग्रेस नेताओं का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता अपनी ही सरकार में हाशिए पर हैं।
उमेश शर्मा ने जारी बयान में बताया कि कांग्रेस के चंद स्वयं भू नेता जुब्बल कोटखाई के बागवानों के विरुद्ध लिए फैसलों को सही ठहराने में लगे हैं। उल्टा भाजपा पर अनापशनाप बयानबाजी का आरोप लगा रहे हैं। इन नेताओं को पराला सब्जी मंडी के विषय पर सार्थक चर्चा की आवश्यकता है। आरोप लगाया कि जिस प्रकार कांग्रेस नेता बयानबाजी कर रहे हैं, वह द्वेषपूर्ण राजनीति से प्रेरित है। एंटी हेलगन योजना भाजपा सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर स्थापित की है। कांग्रेस सरकार को इसे बंद करने के बजाय भविष्य की संभावनाओं को तलाशना चाहिए था। कांग्रेस नेता चुनाव के दौरान जनता को दिखाए सब्जबाग पूरा करे। आरोप लगाया कि जो लोग समय पर सड़कों को खोलने का दावा कर रहे हैं, वे जनता को पहले जुब्बल में एक्सईएन उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनादेश मिला है तो आने वाले समय में जनता इसका हिसाब भी जरूर लेगी। बागवानों के हितों की रक्षा के लिए भाजपा सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है।

Related posts