दो युवकों से पकड़ी 370 ग्राम चरस

नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ पुलिस ने यातायात नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की तलाशी के दौरान 370 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों युवक हमीरपुर के रहने वाले हैं। यहां मानपुरा में एक उद्योग में काम करते हैं। दोनों ही बददी की ओर से अप्लायड फॉर मोटरसाइकिल पर सवार होकर नालागढ़ की ओर आ रहे थे कि मिनी सचिवालय परिसर के समीप लगाए गए यातायात पुलिस नाके के दौरान पुलिस की एक टीम ने उन्हें रोका और तलाशी ली तो उनके कब्जे से यह चरस बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने यातायात चैकिंग नाका लगाया हुआ था। टीम में एचएचसी संग्राम सिंह, कांस्टेबल चेतराम व एचएचजी प्रताप सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान बददी की ओर से एक मोटरसाइकिल आया, जिस पर राजीव पुत्र होशियार सिंह निवासी गांव बरला, डाकघर सुहारी, जिला हमीरपुर और विकास ठाकुर पुत्र रणबीर सिंह गांव व डाकघर खडोता, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर सवार थे। पुलिस टीम ने उन्हें यातायात संबंधी चेकिंग के लिए रोका, लेकिन जब उनकी तलाशी ली गई तो राजीव के पास से 200 ग्राम, जबकि विकास के कब्जे से पुलिस ने 170 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी नालागढ़ प्रवीण धीमान ने कहा कि पुलिस की एक टीम ने यातायात नाके के दौरान दो युवकों से यह चरस बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts