दो-दो दिन तक बिजली कट

सांगला (किन्नौर)। निचार खंड के तहत आने वाली करीब 18 पंचायतों में तीन माह से अघोषित बिजली कट से लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। आलम यह है कि यहां दो-दो दिन तक लंबे कट लग रहे हैं। इससे आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी दिक्कत हो रही है। हालांकि, इसके बारे में कई बार उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। क्षेत्रवासियों में ग्राम पंचायत रूपी के प्रधान रघुदास नेगी, पूर्व प्रधान रूपी हुक्म चंद खोजयान, गंगा सिंह नेगी, पौंडा प्रधान मिडल सिंह, ज्ञानचंद नेगी, कमला पायलैस, वीरेंद्र नेगी, अमृत नेगी, डीजी नेगी, अजीत नेगी, नरगु छैरिंग नेगी, अमर नेगी, जय सिंह नेगी, नरेंद्र नेगी, योगराज नेगी, देवराज नेगी, अणु नेगी, दुर्गा नेगी, कुंडा राम नेगी, शिशुुपाल नेगी, तरुण नेगी, कर्म सिंह नेगी, रामलाल नेगी, मनोहर नेगी, गौतम नेगी, रामचंद्र नेगी, कुलदेव नेगी, बलबीर नेगी, अरविंद नेगी, विनोद नेगी, दौलत नेगी, सुरेंद्र नेगी, इंद्रा नेगी, बिंद्रा नेगी, श्रवण नेगी, अश्वनी नेगी, संतोष नेगी, नारायण नेगी, अमृत नेगी, राजेश नेगी, अशोक नेगी, कपिल नेगी, संजीव नेगी, बलवंत नेगी, प्रेम सागर नेगी और रत्न नेगी सहित अन्य लोगों का कहना है कि बिजली बोर्ड की लापरवाही के चलते क्षेत्र के निचार खंड की 18 पंचायतों निगुलसरी, चौरा, तरांडा, कफ ौर, शिलानी, ननसपो, छौंडा, रूपी, मजगांव, गुरगुरी, डबलिंग, नालिंग 1, नालिंग 2, शिगारचा, हुरवा, तिसुरंग, मैलंग, न्यौल, छोटा कंबा, बड़ा कंबा, गरशु, दुमती, शौरंग, देवखंग, निचार, पौंडा, काचे, काश्पो, ग्रांगे, ग्रादे, पुजे, कफ ौर कंगोस, बारो, बरी, पौंडा, सुगरा, डैडसुगरा, नाथपा, टापरी, चगांव, रिशाल, रांगमे, दारमालिंग, याशंग, जनकपुरी, खेचारंग, उरनी, युला, मीरू, रांगले, रूनंग सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली के अघोषित कट से लोग परेशान हैं। इसके बारे में बिजली बोर्ड के कार्यवाहक एसडीओ भावानगर प्रेम सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बर्फबारी के कारण तरांडा के पास लाइन को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अब लाइनों को ठीक करने का काम पूरा हो चुका है। लोगों को परेशानी नहीं आएगी।

Related posts