दो ज्वेलरों और एक बिल्डर के आफिस में छापा

शिमला। हिमाचल प्रदेश आयकर विभाग ने राजधानी में दो सोने के कारोबारियों और एक बिल्डर के आफिस पर छापामारी की। इस दौरान सभी कारोबारियों के दस्तावेजों को विभाग की टीमों ने कब्जे में लेकर खंगालना शुरू कर दिया है। इनमें से एक कारोबारी के दस्तावेज खंगालने के बाद एक करोड़ रुपए की अघोषित आय के दस्तावेज मिले हैं। अन्य दो मामलों में जब्त रिकार्ड को खंगालने का काम चल रहा है। इन तीनों ही मामलों में जितनी अघोषित संपत्ति मिलेगी, उस पर टैक्स के साथ पेनल्टी लगाई जानी है। विभाग की टीमें सभी जब्त दस्तावेजों को खंगालने के काम में लगी है। इन कारोबारियों के पास रिटर्न में दिखाई गई आय से ज्यादा होने का शक होने पर विभाग ने कार्रवाई शुरू की। विभाग की टीम के कार्रवाई के बाद कारोबारियों में हड़कंप है। सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में रिटर्न के दौरान कम आय दिखाने वाले कारोबारियों के ठिकानों पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है। हिमाचल के आयकर आयुक्त रमेश चंद ने माना कि दो ज्वेलरों और एक बिल्डर के सर्वे किया गया। इस दौरान इनके कारोबारी दस्तावेज विभाग ने कब्जे में लेकर खंगालने का काम शुरू कर दिया है।

Related posts