दो गर्भवती महिलाओं सहित पांच फंसे

रिकांगपिओ (किन्नौर)। भारी बर्फबारी के बाद किन्नौर जिले में अभी भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। कई लोग ग्रामीण क्षेत्रों में फंसे हुए हैं और बीमारी के चलते भी अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। शुक्रवार को भी ज्ञाबुंग पीएचसी में दो गर्भवती महिलाओं के अलावा एक युवक को उपचार के लिए लाया गया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रिकांगपिओ के लिए रेफर किया गया है। लेकिन, रास्ते बंद होने के कारण इन मरीजों को रिकांगपिओ तक नहीं पहुंचाया जा सका है। इसके अलावा कई दिन से लियो गंाव के दो मरीज भी रिकांगपिओ नहीं पहुंच पाए हैं।
किन्नौर के डीसी कै. जेएम पठानिया ने कहा कि शुक्रवार को लियो और नाको के लिए शिमला से हेलिकाप्टर ने उड़ान भरी थी, मगर कि न्नौर में बर्फबारी शुरू होने से हेलिकाप्टर को रामपुर से वापस लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि ज्ञाबुंग में भी दो महिलाओं का डिलीवरी केस और एक 13 साल के युवक के बीमार होने की सूचना मिली है। इन लोगों को ज्ञाबुंग पीएचसी में तैनात डा. की देखरेख में रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिला के लिए फिर से हेलिकाप्टर की मांग की जाएगी। लेकिन, मौसम खराब होने के कारण एकदम हेलिकाप्टर की सुविधा मिल पाना संभव नहीं है।

Related posts