दो करोड़ से संवरेगी नगरी-मणिमहेश सड़क

धर्मशाला। विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने वीरवार को पालमपुर के समीप ग्राम पंचायत राख के प्राचीन महेश्वर मंदिर का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पालमपुर क्षेत्र के गांव नगरी से राख के मणिमहेश मंदिर तक दो करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क बनने से श्रद्धालु एवं पर्यटक इस मंदिर में आकर महादेव के दर्शनों के साथ-साथ यहां की प्रकृति की नैसर्गिक छटा का आनंद भी ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि पालमपुर क्षेत्र के पांच प्राचीन मंदिर गढ़माता, जखणी माता, विंध्यावासिनी, राख मणिमहेश और आदि हिमानी चामुंडा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा, ताकि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर हासिल हो सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने लोक निर्माण विभाग को क्षेत्र की सभी सड़कों की आवश्यक मुरम्मत करने के निर्देश दिए। स्थानीय पंचायत प्रधान निशा देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करपंचायत की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर एसडीएम पालमपुर भूपेंद्र अत्री, कांग्रेस मंडलाध्यक्ष करुण शर्मा के अलावा विजय कुमार एवं अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष से केएलवी कालेज के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर भेंट की। वहीं बुटेल ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

Related posts