देववाला गांव में चार गौशालाएं राख

धौलाकुआं/पांवटा (सिरमौर)। पल्होड़ी के देववाला गांव में चार गौशालाएं आग से राख हो गई हैं। अग्निशमन विभागीय की टीम और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गौशाला में बंधे मवेशियों और साथ लगते रिहायशी मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। सूचना मिलते ही एसडीएम पांवटा श्रवण मांटा मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने प्रभावित पशुपालकों को 5-5 हजार फौरी सहायता राशि प्रदान की है।
शनिवार को देववाला गांव में दोपहर बाद अचानक गौशालाओं से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग से खलील मोहम्मद, भूरा खान, बाबू खान और जमील खान की गौशाला राख हो गई। आसपास के लोगों ने मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बारे में पुलिस चौकी पांवटा और अग्निशमन विभाग को सूचित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी एएसआई माजरा चौकी गंगा दत्त, मुमताज, टेक चंद और सीता राम मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग पांवटा केंद्र के वाहन भी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। गौशाला की आग तीव्र गति से आगे बढ़ रही थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया जा सका। जिससे साथ लगते रिहायशी मकानों को आग से बचाया जा सका। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर आफिसर पांवटा केंद्र शिवानंद शर्मा ने आग से गौशालाएं जलने की पुष्टि की है। कहा कि फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे। जिससे आग पर काबू पाया जा सका। आग से करीब 70 हजार की क्षति आंकी गई है।

Related posts