देवदार की लकड़ी ले जाते 2 धरे

चम्बा : अवैध रूप से देवदार की लकड़ी से बनी गृह निर्माण सामग्री गाड़ी में ले जाते हुए 2 लोगों को वन मंडलाधिकारी चम्बा ने रंगे हाथों पकड़ा है। इस इमारती लकड़ी को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। जिस गाड़ी में यह इमारती लकड़ी ले जाई जा रही थी, उसे भी कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम वन मंडलाधिकारी चम्बा ने साहो क्षेत्र के दौरे के दौरान रास्ते में शक के आधार पर उक्त गाड़ी को जांच के लिए रोका जिसमें अवैध रूप से ले जाई जा रही इमारती लकड़ी से बना सामान बरामद किया। गाड़ी में मौजूद लोगों से इससे संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया तो वे दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहे। वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत माम हुसैर निवासी संगेरा व उमरदीन निवासी बडोह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विभाग ने अवैध रूप से ले जाई जा रही इमारती लकड़ी जब्त कर इसे ले जाने वाले दोनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूला गया है, साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है।
कृपाशंकर, वन मंडलाधिकारी चम्बा

Related posts