दुग्ध उत्पादन बढ़ाना प्राथमिकता:गर्ब्याल

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के मुख्य विकास अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को शासन ने दुग्ध विकास निदेशालय के निदेशक एवं उत्तराखंड कोआपरेटिव ऑफ डेरी फेडरेशन (यूसीडीएफ) एमडी के अतिरिक्त कार्यभार की जिम्मेदारी सौंपी है। शासन के निर्देश पर गर्ब्याल ने डेरी एमडी का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह 1998 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। वह अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद में भी बतौर सीडीओ अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कुमाऊं मंडल विकास निगम के जीएम पद पर कार्य करने के अलावा गर्ब्याल एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून, एसडीएम सदर देहरादून, ऋषिकेश, काशीपुर व खटीमा में एसडीएम पद पर रह चुके हैं। अल्मोड़ा में बतौर सीडीओ गर्ब्याल ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किए। जबकि नैनीताल में उनके द्वारा मत्स्य पालन व पर्यटन को बढ़ाने को विशेष कार्य किए गए। 15 मई 2012 से ऊधमसिंह नगर में तैनाती के बाद गर्ब्याल ने खटीमा में रहने वाले थारु, बुक्सा जाति के लोगों के चहुंमुखी विकास के लिए बीएडीपी योजना में 5.96 करोड़ रुपये स्वीकृत कराए हैं। इसमें से 2.55 करोड़ रुपये जिले को अवमुक्त भी हो गए हैं। गर्ब्याल ने बताया कि एमडी पद पर उनकी प्राथमिकता दुग्ध उत्पादन को शीर्ष में पहुंचाने की रहेगी। पशुपालकों को सरकार की ओर से अधिक से अधिक अनुदान व सहूलियत तो दिलाई ही जाएंगी, साथ ही उन्हेें पशुपालन के साथ ही जुड़े रहने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी न होने के कारण लाभ नहीं मिल पाता। लिहाजा इस दृष्टि से भी विशेष रूप से काम किया जाएगा।

Related posts