दिनभर बंद रही गाजियाबाद की 6000 फैक्ट्रियां

बिजली निगम को 5 करोड़ की चपत
गाजियाबाद। बढ़ी बिजली दरों के खिलाफ जनपद के 6 हजार उद्योगों ने बृहस्पतिवार को बिजली का इस्तेमाल नहीं किया। उद्यमियों ने सुबह छह बजे से लेकर शाम पांच बजे तक इकाईयां बंद रखीं। कई उद्यमियों ने विरोधस्वरूप जेनरेटर चलाकर उत्पादन भी किया। उद्यमियों के मुताबिक बृहस्पतिवार को इकाईयां बंद होने से विद्युत निगम को करीब 5 करोड़ की चपत लगी है।
गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि बिजली की बढ़ी दरें बरकरार रहीं तो उद्यमियों के सामने जेनरेटर चलाने के सिवा कोई और विकल्प नहीं रह जाएगा। जनपद के छह हजार उद्योगों पर पूरे दिन तालाबंदी रही। एक दिन में करीब 150 करोड़ रुपये का उत्पादन प्रभावित हुआ है। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के अध्यक्ष जेपी कौशिक ने कहा कि उद्यमियों ने एक दिन की बंदी कर प्रदेश सरकार को लंबे संघर्ष का संकेत दिया है। अव्यवहारिक बिजली की दरों से उद्योग चलाना मुश्किल है।

Related posts

Leave a Comment