दर्जनों स्कूलाें का रिकार्ड नहीं हो पाया आनलाइन

चंबा। सरकारी स्कूलाें का रिकार्ड आनलाइन नहीं हो पाया है। अभी भी दर्जनों ऐसे स्कूल हैं, जिनका रिकार्ड आनलाइन होना है। बार-बार हिदायतें देने के बावजूद भी स्कूल के मुखिया रिकार्ड का आनलाइन नहीं कर रहे हैं। शिक्षा विभाग ने अब एक सप्ताह का समय दिया है। इस दौरान स्कूल के मुखियाें को रिकार्ड आनलाइन कर एक प्रमाण पत्र भी विभाग को भेजना होगा। तमाम स्कूलों से आए प्रमाण पत्रों को उपनिदेशक के माध्यम से निदेशक को भेजा जाएगा। अब जिन स्कूलों का रिकार्ड आनलाइन नहीं होगा। ऐसे स्कूलों के मुखियाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 80 के करीब स्कूलों के मुखियों ने अभी तक स्कूल का तमाम रिकार्ड आनलाइन नहीं किया है। इस वजह से शिक्षा विभाग स्कूलों के रिकार्ड को आनलाइन नहीं कर पा रहा है। बार-बार हिदायतें देने के बावजूद भी स्कूल के मुखिया रिकार्ड को आनलाइन करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। अब शिक्षा विभाग ने एक सप्ताह का समय रिकार्ड को आनलाइन करने के लिए दिया है।
वहीं, शिक्षा विभाग के ओएसडी विकास महाजन ने बताया कि तमाम स्कूलों को एक सप्ताह के अंदर रिकार्ड आनलाइन करना होगा। रिकार्ड आनलाइन न होने पर स्कूल के मुखिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। रिकार्ड आनलाइन होने के बाद स्कूल के मुखियाें को प्रमाण पत्र भी विभाग के पास भेजना होगा।

Related posts