थाईलैंड के पांच पर्यटक स्वास्थ्य विभाग की निरागनी से भाग निकले

धर्मशाला
कोरोना वायरस
पर्यटन नगरी धर्मशाला के एक होटल से थाईलैंड के पांच पर्यटक भाग गए। इन विदेशी पर्यटकों को स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार सुबह ही 28 दिन तक निरागनी में रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन शाम करीब छह बजे पांचों पर्यटक होटल छोड़कर भाग निकले। होटल प्रबंधन ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। वीरवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता की अगुवाई में होटल पहुंची। सीएमओ ने बताया कि ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार पांचों पर्यटकों को 28 दिन निगरानी में रहने की हिदायत दी गई थी। पांचों पर्यटक संवेदनशील देश से पहुंचे थे।

निर्वासित तिब्बती सरकार का सम्मेलन स्थगित
कोरोना वायरस के चलते निर्वासित तिब्बत सरकार ने दो से चार अप्रैल तक होने वाला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन स्थगित कर दिया है। धर्मशाला में दो से चार अप्रैल तक तिब्बेतन संघ का शिखर सम्मेलन होना था। निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रवक्ता तेसवान गयालपो ने बताया कि हालात सामान्य होने के बाद सम्मेलन का शेड्यूल जारी करेंगे।

Related posts