तीन स्कूलों की मिली विशेष ग्रांट

बद्दी (सोलन)। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) की ओर से जिले की तीन स्कूलों को सुदृढ़ करने के लिए विशेष ग्रांट जारी की गई है। इन स्कूलों को आरएमएसए के ओर से 12 लाख रुपये प्रति स्कूल विशेष सहायता राशि प्रदान की गई है। आरएमएसए ने कसौली ब्लाक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धर्मपुर, दून के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बद्दी, नालागढ़ ब्लाक के बरूना स्कूल को यह विशेष राशि मिली है।
इस राशि से धर्मपुर स्कूल में आर्ट या क्राफ्ट रूम, क्लासरूम, शौचालय, पेयजल सुविधा तथा क्लास रूम में फर्नीचर की भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं बद्दी स्कूल में एक कंप्यूटर रूम, क्लास रूम, शौचालय और पेयजल सुविधा के साथ फर्नीचर की मुहैया कराया जाएगा। वहीं नालागढ़ में आर्ट या क्राफ्ट रूम, क्लासरूम, शौचालय, पेयजल सुविधा और फर्नीचर के लिए धनराशि मुहैया कराई गई है। पांच-पांच की लाख की लागत से इन स्कूलों में आर्ट या क्राफ्ट रूम तथा कंप्यूटर रूम बनाए जाएंगे। चार लाख 63 हजार रुपये में क्लास रूम तैयार किया जाएगा। डेढ़ लाख रुपये में शौचालय और पेयजल सुविधा को सुचारु किया जाएगा और एक लाख रुपये का फर्नीचर खरीदा जाएगा। इन तीनों विद्यालयों को 36 लाख 39 हजार रुपये स्वीकृत हुए। जिला सोलन डाइट के प्रधानाचार्य राजेंद्र ठाकुर ने जिले की धर्मपुर, बद्दी और बरूना स्कूल में विशेष ग्रांट के तहत धनराशि मिलने की पुष्टि की है।

Related posts